नई दिल्ली: 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर एक विशेष विमान गुरुवार को भारत पहुंचा। राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया है। जैसे ही विमान दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतरा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। राणा पर मुंबई हमले में शामिल होने और आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के गंभीर आरोप हैं। अब एनआईए उससे पूछताछ कर मामले की गहन जांच करेगी। तहव्वुर हुसैन राणा से जुड़ी हर खबर को जानने के लिए बने रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
26/11 मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की भारत को प्रत्यर्पण पर अमेरिकी न्याय विभाग ने आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की प्रवक्ता निकोल नवास ऑक्समैन ने गुरुवार को कहा कि राणा का प्रत्यर्पण 2008 के आतंकवादी हमलों में न्याय दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने एक दिन पहले राणा को भारत को सौंपा, जो कनाडा का नागरिक और पाकिस्तान में जन्मा है, ताकि वह 10 आपराधिक मामलों में भारतीय अदालत में मुकदमा झेले।
निकोल नवास ऑक्समैन ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “राणा का प्रत्यर्पण उन छह अमेरिकियों और दर्जनों अन्य पीड़ितों के लिए न्याय की दिशा में एक निर्णायक कदम है, जो 2008 के जघन्य हमलों में मारे गए थे।” उन्होंने इस पूरे कदम को अमेरिका-भारत के बीच मजबूत न्यायिक सहयोग का प्रतीक बताया।
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के बाद दिल्ली में उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में राणा को एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम ने उसकी स्वास्थ्य जांच की। यह मेडिकल प्रक्रिया उसके कोर्ट में पेश होने से पहले की गई, ताकि उसकी शारीरिक स्थिति का रिकॉर्ड रखा जा सके और कानूनी कार्यवाही में कोई अड़चन न आए। मेडिकल के बाद राणा को वापस कड़ी सुरक्षा में एनआईए की हिरासत में ले लिया गया।
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा की पेशी के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन सरकारी पक्ष की अगुवाई करेंगे। वहीं वकील पीयूष सचदेव तहव्वुर राणा की तरफ से पैरवी करेंगे।