नई दिल्ली:लाल किला घूमने आने वाले पर्यटकों को जल्द विजिटर सेंटर और साउंड एंड लाइट शो की सौगात मिलेगी। पर्यटकों के लिए मई या जून महीने इन्हें शुरू करने की तैयारी है। विजिटर सेंटर में पर्यटक अलग अंदाज में लाल किला के इतिहास से लेकर, निर्माण शैली और संस्कृति का दीदार कर सकेंगे। डालमिया भारत लिमिटेड की पहल पर इन्हें लाल किला में तैयार किया गया है।
लाल किला परिसर में स्थित पुरानी बैरक को विजिटर सेंटर में तब्दील कर इसका निर्माण किया गया है। जिसमें पर्यटक लाल किला का अफसाना जान सकेंगे। इसमें शाहजहांनाबाद और लाल किले के बनने से पहले की दिल्ली के बारे में पर्यटकों को बताया जाएगा जिसके लिए डिजिटल तकनीक की मदद ली गई। बैरक के भूतल और पहली मंजिल पर इसका पूरा वर्णन देखने को मिलेगा। पर्यटकों को टूडी, थ्रीडी तकनीक, प्रोजेक्टर की मदद से जानकारी दी जाएगी जिसमें साउंड और लाइटिंग का खास महत्व होगा।
वहीं साउंड एंड लाइट शो का स्वरूप भी बदला नजर आएगा। एक साथ करीब 600 दर्शक बैठकर शो देख सकेंगे। कोरोना की वजह से इसका कार्य बीच में प्रभावित हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार लाल किला के बनने से लेकर मुगलकाल में संस्कृत और हिंदी में होने वाली कविता पाठ, शेर शायरी के प्रस्तुतीकरण के बारे में दर्शकों को जानने का मौका मिलेगा।
लाल किला में महोत्सव का हुआ समापन
लाल किला मैदान में 10 दिन से आयोजित भारत भाग्य विधाता महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। डेढ़ लाख से ज्यादा दर्शक इस पूरे महोत्सव में पहुंचे। भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय और डालमिया भारत लिमिटेड की तरफ से इस सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसका आयोजन अब हर साल होगा।