डेस्क:राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर तंज किया। उन्होंने सोमवार को कहा कि पीएम के झूठ मापने का कोई पैमाना होता तो वह टूट कर चूर-चूर हो जाता। सोमवार को प्रधानमंत्री के बिहार से वापसी के बाद सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट के साथ ही लालू ने 57 सेकंड का वीडियो भी अपलोड किया। इसमें पीएम मोदी के भाषण के अंशों को झूठा बताया गया।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इसके पूर्व एक अन्य पोस्ट में आरोप लगाया कि चुनावी साल है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप में बिहार से होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली से बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, न ये देंगे। सिर्फ झूठ की बरसात होगी।