नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज रविवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol diesel price) में बढ़ोतरी दर्ज गई है। दिल्ली में आज पेट्रोल 50 पैसा और डीजल 55 पैसा महंगा हुआ है। बता दें कि पिछले छह दिन में यह पांचवी बढ़ोतरी है। तेल कंपनियों ने 22 मार्च (24 मार्च को छोड़कर) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी है। इस तरह छह दिन में पेट्रोल 3.60 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, छह दिन में डीजल 3.75 रुपये तक महंगा हुआ है।
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-diesel latest price)
इस बढ़ोतरी के बाद आज देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपये (Delhi Petrol Price) हो गई है, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 90.42 रुपये (Delhi Diesel Price) हो गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 53 पैसा महंगा होकर 113.88 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 98.13 रुपये पर है। वहीं, कोलकाता में आज पेट्रोल ₹108.01 से बढ़कर 108.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक करा है। चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 104.43 रुपये लीटर से बढ़कर आज ₹104.90 रुपये पर पहुंच गया है और डीजल 95.00 रुपये लीटर मिल रहा है।
137 दिन के बाद बढ़ोतरी हुई थी
पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 24 मार्च को दाम स्थिर रखे गए थे, इसके बाद 25 मार्च को देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। इसके बाद 26 और 27 मार्च को भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले 4 नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। हालांकि, इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी।
इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।