डेस्क:एक बहुत ही रोचक रिपोर्ट सामने आई है। Gen Z और मिलेनियल (ऐसे लोग जिनका जन्म 1980 से 1995 के बीच हुआ हो) के बीच नो-अल्कोहल बीयर या फिर कम एलकोहल वाले बीयर की लोकप्रयिता पहले के मुकाबले बढ़ी है। स्वास्थ के प्रति बढ़ती जागरुकता की वजह से बीयर मार्केट में एक बहुत बड़ा बदलाव सामने आ रहा है।
इंडस्ट्री की है इस ट्रेंड पर नजर
हालांकि इस सेगमेंट में अभी कुछ ही कंपनियों के पास कमांड है। लेकिन बीयर इंडस्ट्री पर नजर रखने वाले लोगों के अनुसार यह कैटगरी काफी आकर्षित कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले सालों में यह काफी प्रभावी हो जाएगी। अगर इसी हिसाब यह सेगमेंट आने वाले सालों में बढ़ता रहा तो कुछ नए ब्रांड्स भी अपने प्रोडक्ट्स के साथ दस्तक दे सकते हैं।
सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी नो एलकोहल ब्रांड्स काफी चर्चा में है। इसके पीछे वजह एक ही। लोग नो अल्कोहल बीयर्स के प्रति लोग आकर्षित हैं।
‘ग्रोथ रेट अच्छा’
टाइम्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्ति भी अल्कोहल फ्री या फिर लो अल्कोहल बीयर्स की बढ़ती डिमांड की ओर ध्यान दे रहे हैं। Brewers Association Of India के डायरेक्टर जनरल विनोद गिरी कहते हैं, “अल्कोहल फ्री या लो एलकोहल बीयर्स की डिमांड में इजाफा हो रहा है। खासकर मेट्रो सिटी और बड़े शहरों में यह लोगों को आकर्षित कर रहा है। दोनों कैटगरी को ग्राहक हाथों-हाथ ले रहे हैं। अभी के आंकड़े अभी भले ही छोटे हों लेकिन ग्रोथ रेट अच्छा है। ग्राहक लो अल्कोहल या फ्री अल्कोहल को खरीदना चाहते हैं लेकिन उन्हें स्वाद से समझौता नहीं है। यह ट्रेंड कंपनियों को नए प्रोडक्ट लाने के लिए दबाव बना रहा है।”
इस समय जो ब्रांड्स मौजूद हैं Budweiser 0.0, Bavaria, Heineken 0.0 and Coolberg है।
ISWR की रिपोर्ट के अनुसार 2025 का साल बीयर मार्केट के लिए अच्छा रहेगा। यह मार्केट 2023 में गिरावट की तरफ जा रहा था। वहीं, 2024 में काफी संघर्ष देखने को मिला था। भारत, चीन और अमेरिका बीयर मार्केट के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।