पोर्ट लुइस:मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने घोषणा की है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच मजबूत और ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक बताया।
पीएम मोदी की उपस्थिति गर्व का विषय – रामगुलाम
मॉरीशस की संसद में बोलते हुए प्रधानमंत्री रामगुलाम ने कहा, “यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ा सम्मान है कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे निमंत्रण को स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती को दर्शाता है।”
अगले महीने होगा राष्ट्रीय दिवस समारोह
मॉरीशस अगले महीने अपना राष्ट्रीय दिवस मनाने जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी की मौजूदगी इस आयोजन को और विशेष बनाएगी। पीएम रामगुलाम ने कहा कि भारत और मॉरीशस के रिश्ते ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ रहे हैं और पीएम मोदी की यात्रा इसे और गहरा करेगी।
पीएम मोदी ने दी थी बधाई
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में पीएम मोदी ने नवीन रामगुलाम को मॉरीशस में ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी थी। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, “अपने मित्र डॉ. रामगुलाम से गर्मजोशी से बातचीत की और उन्हें ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। हम अपनी विशेष और अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को तत्पर हैं।”
पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच रणनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकेत देती है।