डेस्क:माधुरी दीक्षित इन दिनों फिल्म भूल भुलैया 3 की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। माधुरी के काम को काफी पसंद किया गया है। माधुरी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। काफी कम उम्र से माधुरी ने काम करना शुरू कर दिया था और जब वह अपने करियर के पीक पर थीं तब उन्होंने शादी कर ली थी। इतना ही नहीं शादी के बाद माधुरी ने एक्टिंग भी छोड़ दी थी। अब माधुरी ने सालों पहले लिए अपने इस फैसले पर बात की।
शादी और बच्चे होना था सपना
माधुरी ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं काफी खुश थी अपनी वजह से। मुझे पसंद था जो मैं करती थी। मैं एक्टिंग पसंद करती थी, डांस करना पसंद था और जो भी अपने प्रोफेशन में करती थी। बाकी चीजें मेरे लिए बोनस थी। मेरे लिए ऐसा नहीं था कि ओह माई गॉड मैं अब पब्लिक में नजर नहीं आऊंगी। मैं अपने करियर के पीक पर शादी कर रही हूं। मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा।’
नहीं हुआ अफसोस
माधुरी ने आगे कहा, ‘मुझे ऐसा लगता था कि मैं अपनी लाइफ में सही इंसान से मिली। इसी इंसान से मैं शादी करना चाहती थी। मेरे लिए ऐसा था कि मेरा घर होगा, परिवार होगा और बच्चे। मुझे बच्चे काफी पसंद थे इसलिए बच्चे होना मेरा बड़ा सपना था। जब लोग कहते थे कि ओह आप दूर थे, आपने मिस नहीं किया? तो मैं बोलती थी कि नहीं क्योंकि मैं अपना सपना जी रही थी।’
बता दें कि माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम से 1999 में शादी की थी। शादी के बाद माधुरी यूएस में ही रहने लगी थीं। दोनों फिर साल 2003 में पहली बार पैरेंट्स बने और फिर 2005 में माधुरी ने दूसरे बेटे को जन्म दिया था।