डेस्क:महाराष्ट्र के बीड और परभणी में हुई घटनाओं के बाद वहां का दौरा न करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) ने सीएम देवेंद्र फडणवीस की अलोचना की थी। अब इन आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए फडणवीस ने कहा, “मैं ट्रैजेडी टूरिज्म को बढ़ावा देने में यकीन नहीं करता। मेरे लिए सरकार की ठोस कार्यवाही और पीड़ित परिवारों तक मदद पहुंचाना अधिक महत्वपूर्ण है।” देवेंद्र फडणवीस ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे प्रतीकात्मक दौरों के बजाय निर्णायक कार्यवाही पर विश्वास रखते हैं।
परभणी और बीड की घटनाओं पर गंभीरता
फडणवीस ने परभणी में संविधान के कथित अपमान के बाद हुई हिंसा और बीड में मसरजोग गांव के सरपंच की हत्या की घटनाओं को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि उनके व्यस्त रहने के कारण डिप्टी सीएम अजित पवार ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। शिवसेना (यूबीटी) ने इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री के दौरे न करने को लेकर निशाना साधा था।
फडणवीस ने बताया महायुति सरकार का विजन
नागपुर में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने महायुति सरकार के ऐतिहासिक जनादेश और जनता की उम्मीदों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा, “हम अपने वादे पूरे करेंगे और महाराष्ट्र के समग्र और संतुलित विकास पर काम करेंगे।” फडणवीस ने अपनी प्रशासनिक यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के रूप में उनके अनुभवों ने उन्हें मजबूती से नेतृत्व करने के लिए तैयार किया है।
ऊर्जा और सिंचाई क्षेत्र पर बड़ा ऐलान
फडणवीस ने ऊर्जा क्षेत्र में 25 साल की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि बिजली दरों को स्थिर या कम करने का प्रयास किया जाएगा। गरीबों के लिए घरों में सोलर ऊर्जा की सुविधा देने और कम दरों पर बिजली उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सिंचाई परियोजनाओं और छह नदियों को जोड़ने की पहल पर जोर दिया।
गढ़चिरौली को स्टील सिटी बनाने का प्रोग्राम
फडणवीस ने नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले को भारत के अगले स्टील सिटी में बदलने का सपना साझा किया। उन्होंने कहा कि जिले को खनन और इस्पात उत्पादन का हब बनाया जाएगा। गढ़चिरौली के लिए गार्जियन मंत्री बनने की इच्छा भी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म लाने की योजना की घोषणा की।
विपक्ष के आरोपों पर भी दिया जवाब
कांग्रेस द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर डॉ. बीआर अंबेडकर के प्रति अनादर के आरोपों को खारिज करते हुए फडणवीस ने कहा, “कांग्रेस ने अतीत में अंबेडकर का अपमान किया है और अब झूठे आरोप लगाकर भाजपा को निशाना बना रही है।”