जयपुर:संपूर्ण विकास एवं एकता संस्थान, जयपुर द्वारा 14 सितंबर 2024, शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष श्री केदारनाथ जी शर्मा (एडवोकेट) ने की। बैठक में उपस्थित सभी सम्माननीय सदस्यों ने दीपावली के शुभ अवसर पर संस्थान द्वारा एक विशाल स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने की योजना पर चर्चा की। तय किया गया कि यह आयोजन दीपावली से पूर्व संपन्न होगा ताकि सभी सदस्य इस पर्व का आनंद एक साथ मना सकें।
इस विशेष अवसर पर सिविल लाइंस शिवपुरी कॉलोनी, जयपुर में होने वाले मां भगवती के सप्तम विशाल जागरण और महाआरती के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस पोस्टर का अनावरण सर्व ब्राह्मण महासभा नांगल मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा, वार्ड नंबर 50 के पार्षद श्री पवन शर्मा, और बीजेपी की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नंदा डगला ने किया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नेता श्री योगेंद्र शर्मा ने बताया कि इस जागरण में विभिन्न धार्मिक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। कई भजन गायक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। खासतौर पर भजन गायिका रीना शर्मा अपनी मधुर आवाज से पूरे कार्यक्रम को भक्तिमय बना देंगी।
इस दौरान श्रीमती रीना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्चे पर तीर्थ यात्रा करवाने के लिए जागरूकता फैलाने का भी प्रावधान होगा।
बैठक के समापन पर संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट श्री केदारनाथ शर्मा ने संस्थान के भविष्य की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया, जिसमें सिविल लाइंस शिवपुरी कॉलोनी के अध्यक्ष श्री भागीरथ शर्मा ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी उपस्थित सदस्यों ने संस्थान को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए, ताकि संस्थान की गतिविधियां और भी प्रभावी हो सकें।