डेस्क:भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही। हालांकि, इस सेगमेंट में पूरी तरह से टाटा मोटर्स का दबदबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार के बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है। इस सेगमेंट में अपने दबदबे को और बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स अगले साल यानी 2025 में 2 नई मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं टाटा की अपकमिंग 2 मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी के संभावित फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।
Tata Harrier EV
टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग टाटा हैरियर EV अगले साल यानी 2025 में भारत में एंट्री कर सकती है। बता दें कि कंपनी अपकमिंग हैरियर EV में 60kWh की बैट्री पैक का इस्तेमाल कर सकती है जो सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर करेगी।
Tata Safari EV
दूसरी ओर कंपनी अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी सफारी के भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टाटा सफारी EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग टाटा सफारी EV सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर करेगी। जबकि टाटा सफारी EV अगले साल यानी 2025 की दूसरी छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है।