बालिका को तलाशने के लिए खंगाले आधा दर्जन कुंए
सीआई महेश कुमार चारण ने बताया कि मेहरपुरा गांव निवासी लक्ष्मीनारायण मेहर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि उसकी 4 वर्षीय नाती चंचल मेहर घर से गायब हो गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान कई घरों के साथ ही गांव के आधा दर्जन कुंओं में भी बालिका को तलाश किया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने संदिग्धों से भी पूछताछ की। लेकिन बालिका को किसी ने भी नहीं देखा था।
कांस्टेबल को हुआ था शक
इसी बीच कांस्टेबल अखिराम को पड़ोसी रामकरण के मकान पर शक हुआ। इसके बाद उसने दोबारा घर की तलाश ली। कांस्टेबल अखिराम ने बताया कि शक होने पर पड़ोसी के घर की तलाशी ली गई। इस दौरान रेत के ढेर में किसी का पैर दिखाई दिया। इसके बाद रेत हटाई गई तो बालिका का शव बाहर निकला। घटना के बाद एसपी मोनिका सेन और एएसपी प्रकाश शर्मा के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
चांदी के कड़े के लिए की हत्या
मृतका के नाना लक्ष्मीनारायण ने बताया कि उनकी बेटी और नातिन को वो मध्य प्रदेश से भवानीमंडी अपने घर लेकर आया था। नातिन ने पैर में चांदी के कड़े पहने हुए थे। लेकिन जब पुलिस ने शव बरामद किया तो बालिका के पैर में कोई कड़ा नहीं था। परिजनों ने बताया कि चोरी करने की नीयत से ही बालिका की हत्या की है।