डेस्क:यूपी की पूर्व सीएम और बसपा की प्रमुख मायावती ने एक बार फिर भतीजे आकाश आनंद से अपना उत्तराधिकार छीन लिया है और उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। इसके साथ ही दो नए नेशनल को-आर्डिनेटरों की नियुक्ति की है। आकाश की जगह उनके पिता और बसपा के महासचिव रहे आनंद कुमार और सांसद (राज्यसभा) राम जी गौतम को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है। इसके साथ ही मायावती ने यह भी कहा है कि अब मैंने खुद भी यह फैसला लिया है कि मेरे जीते जी व मेरे आखिरी सांस तक भी अब पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को लखनऊ में बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। इसमें कई राज्यों के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए। बसपा प्रमुख ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पार्टी की मौजूदा स्थिति और भविष्य में इसे मजबूत बनाने के उद्देश्य पर समीक्षा और चर्चा की। इस दौरान कई बड़े फैसले लिए गए।
पहले ही माना जा रहा था कि रविवार की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मायावती अपने निर्णयों से चौंका सकती हैं। सुबह 11 बजे के करीब शुरू हुई इस बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती के अलावा, पार्टी नेता और उनके भाई आनंद, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे। हालांकि मायावती के भतीजे आकाश आनंद नजर नहीं आए।