भोपाल:मध्यप्रदेश में रिलायंस जिओ 5G टेलीकॉम सर्विस की शुरुआत हुई है। इसके बाद 5G सर्विस इंदौर, भोपाल समेत अन्य शहरों में शुरू होगी। कंपनी महाकाल लोक, खजुराहो, भेड़ाघाट समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर 5G सर्विस का फ्री वाई-फाई जोन बनाएगी। मुंबई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जिओ कंपनी की चर्चा के दौरान इस बात पर निर्णय लिया गया।
सीएम ने कहा कि 5G सर्विस की सुविधा जल्द ही मध्य प्रदेश में भी मिलेगी, उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के किन जिलों से इस सुविधा की शुरुआत होगी, जबकि राज्य के कुछ पर्यटन स्थलों को 5जी सर्विस के फ्री वाइ फाई जोन स्थापित करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है।