स्पोर्ट्स डेस्क:ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत के खिलाफ 300 रन से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है। मेलबर्न में मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 224 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 329 रन हो गई है। नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड नाबाद हैं। दोनों 40 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप कर चुके हैं।
पैट कमिंस (41 रन) बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। मिचेल स्टार्क (5 रन) को पंत ने डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट किया। इससे पहले, मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन (70 रन), स्टीव स्मिथ (13 रन) और उस्मान ख्वाजा (21 रन) को पवेलियन भेजा। जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स कैरी (2 रन), मिचेल मार्श (शून्य), ट्रैविस हेड (1 रन) और सैम कोंस्टास (8 रन) के विकेट लिए। उनके टेस्ट में 200 से ज्यादा विकेट हो चुके हैं।
भारत ने रविवार को 358 रन से आगे खेलना शुरू किया और 369 रन पर ऑलआउट हो गई। नीतीश रेड्डी 114 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मोहम्मद सिराज 4 रन पर नाबाद लौटे। यहां ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली है। पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन ने 3-3 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे।