डेस्क:बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद के बड़े नेताओं की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद थे तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। राहुल गांधी संग बैठक के बाद बैठक से निकले तेजस्वी यादव ने मीडिया से भी बातचीत की है। इस बातचीत में तेजस्वी यादव ने बिहार में महागबंधन के सीएम फेस को लेकर भी जवाब दिया।
तेजस्वी यादव ने इस बैठक को बेहद सकारात्मक बताया। जब उनके पूछा क्या कि क्या आप बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस होंगे। तब इसपर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘पता नहीं आप लोग क्यों चिंतित रहते हैं। हम लोग आपस में बैठ कर समझ लेगें। आप लोगों को परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। सीएम फेस तो हम लोग ना तय करेंगे। जब तय होगा तो आप लोगों से छिपा कर नहीं तय होगा। आप लोगों को बताया जाएगा।’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर हुई बैठक के बाद वहां से निकले तेजस्वी यादव ने बताया कि महागठबंधन के नेताओं की अगली बैठक 17 तारीख को होगी। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम सभी लोग 17 तारीख को भी महागठबंधन में शामिल दूसरी पार्टियों के साथ बैठक करेंगे। लेफ्ट और अन्य पार्टियो के साथ यह बैठक पटना में होगी। हम लोगों की पूरी तैयारी है। हम लोगों ने पूरी मजबूती के साथ बिहार को आगे ले जाने का संकल्प लिया है।
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ आमने-सामने हुई बातचीत के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। बिहार सबसे गरीब है, किसानों की आय सबसे कम और बिहार में पलायन सबसे ड्यादा है। तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। तेजस्वी ने आगे कहा कि हम सभी मुद्दे के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।