अहमदाबाद:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना महामारी और यूक्रेन युद्ध जैसी वैश्विक चुनौतियां एक राष्ट्र के लिए आत्मनिर्भर होने को महत्वपूर्ण बनाती हैं। उन्होंने लोगों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की भी अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी स्वामीनारायण गुरुकुल विश्वविद्या प्रतिष्ठानम (एसजीवीपी) के गुरुदेव शास्त्रीजी महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘श्री धर्मजीवन गाथा’ के छह खंडों के लोकार्पण समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का नारा शास्त्रीजी महाराज के ‘सर्वजन हिताय’ के सिद्धांत से प्रेरित है। शास्त्रीजी महाराज के शिष्य माधवप्रियदासजी स्वामी द्वारा लिखित यह पुस्तक उनके जीवन और शिक्षाओं के माध्यम से पाठकों के लिए प्रेरणा के रूप में काम करेगी।
उन्होंने कहा कि विश्व में आज हर कोई नई चुनौतियों का सामना कर रहा है। हमने कोरोना वायरस का सामना किया और अब यूक्रेन-रूस युद्ध को झेल रहे हैं। आज की दुनिया में यह अनुमान लगाना बहुत कठिन है कि कब क्या हो जाएगा और उसका हमारे ऊपर क्या प्रभाव पड़ेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया बहुत सिमट गई है। किसी घटना से छोटा से छोटा देश भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता है। इसलिए आत्मनिर्भर होना महत्वपूर्ण है। ‘आत्मनिर्भर भारत’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने लोगों से एसजीवीपी के साथ जुड़कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और ‘लोकल फार वोकल’ बनने की अपील की। इससे न सिर्फ रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि देश भी मजबूत बनेगा।