मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को 22 उम्मीदवारों वाली दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। राज्य में 20 नवंबर को एक चरण में ही मतदान होने हैं, जबकि 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी। महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति गठबंधन का हिस्सा है और शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है।
बीजेपी की लिस्ट में धुले ग्रामीण सीट से राम भदाणे, मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश भारसाकले, अकोला पश्चिम से विजय कमलकिशोर अग्रवाल को टिकट दिया गया है। वाशिम से श्याम रामचरणजी खोडे, मेलघाट से केवलराम तुलसीराम काले चुनावी मैदान में होंगे। गढ़चिरौली से मिलींद रामजी नरोटे, राजुरा से देवराव विठोबा, ब्रह्मपुरी से कृष्णलाल बाजीराव सहारे को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा, वरोरा विधानसभा सीट से करण संजय देवतले, नासिक मध्य से देवयानी सुहास, विक्रमगढ़ से हरिशचंद्र सखाराम, पेन रवींद्र दगड़ू, खड़कवासला से भिमराव तापकीर, पुणे छावनी से सुनील ज्ञानदेव कांबले, कस्बा पेठ से हेमंत नारायण, लातूर से रमेश काशीराम कराड, सोलापुर से देवेंद्र राजेश कोठे, पंढरपुर से समाधान महादेव आवताड़े, शिराला से सत्यजित शिवाजीराव और जत से गोपीचंद पडलकर को मैदान में उतारा गया है।