मुंबई:महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। हर दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की तरह अब सीएनजी और पीएनजी के बढ़ते हुए दाम ने भी टेंशन बढ़ा दी है।
फिर 5 रुपए तक बढ़े दाम: महाराष्ट्र में एक बार फिर सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं। मंगलवार को सीएनजी के खुदरा भाव पांच रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 4.50 रुपये प्रति घन मीटर बढ़े हैं। महाराष्ट्र गैस लिमिटेड ने सीएनजी एवं पीएनजी के दामों में वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि लागत काफी बढ़ने से ईंधनों के दाम में वृद्धि करनी पड़ी है। बढ़ी हुई दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो जाएंगी।
पिछले एक हफ्ते में इनके दाम में हुई यह दूसरी वृद्धि है। इसके पहले छह अप्रैल को सीएनजी के दाम सात रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए थे।
इस तरह एक हफ्ते में ही महाराष्ट्र में सीएनजी के दाम 12 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 9.5 रुपये प्रति घन मीटर तक बढ़ गए हैं। मुंबई में सीएनजी अब 72 रुपये प्रति किलो और रसोई घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी 45.50 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है।