भगवान शिव की पूजा का पर्व है महाशिवरात्रि। इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है। आपको बता दें कि महाशिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। इस बार 26 फरवरी को सुबह 11:08 बजे से शुरू हो रही है। ऐसे में उदया तिथि मानने वाले महाशिवरात्रि व्रत 27 फरवरी को रखेंगे, क्योंकि इस दिन महाशिवरात्रि 27 फरवरी को सुबह 08:54 बजे तक है। कहते हैं कि इस दिन भगवान भोले शंकर का रूद्राभिषेक विभिन्न चीजों से कराया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो भोले मन से भगवान शिव को याद करता है, भगवान शिव उसकी हर मनोकामना इस दिन पूरी करते हैं।
महाशिवरात्रि पूजा करते समय कुछ विशेष उपाय किए जाने चाहिए। इस दिन शिवजी को काले तिल और काली मिर्च चढ़ाई जाती है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जो भगवान शिव के मंदिर में काली मिर्च शिवलिंग पर अर्पित करता है और एक भगवान की चौखट पर रखता है, उसके शत्रुओं को नाश होता है और उस पर भगवान शिव के साथ महालक्ष्मी की भी कृपा होती है। इसके अलावा इस दिन जो काले तिल जल मे मिलाकर भगवान शिव पर अर्पित करते हैं, उन्हें भगवान शिव की कृपा के साथ पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है।
कहते हैं कि महाशविरात्रि पर पूजा का मुहूर्त चार पहर का होता है। रात तक के चार पहर में भोले शंकर और मां पार्वती की पूजा होती है। आइए जानें शिवरात्रि पर चार पहर पूजा के शुभ मूर्हत
1. महाशिवरात्रि रात्रि प्रथम प्रहर पूजा मुहूर्त: 06:19 पी एम से 09:26 पी एम तक
2. महाशिवरात्रि रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा मुहूर्त: 09:26 पी एम से 12:34 ए एम, फरवरी 27
3. महाशिवरात्रि रात्रि तृतीय प्रहर पूजा मुहूर्त: 27 फरवरी को 12:34 ए एम से 03:41 ए एम तक
4. महाशिवरात्रि रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा मुहूर्त: 27 फरवर को 03:41 ए एम से 06:48 ए एम तक