मुंबई:पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के पाकिस्तान से बातचीत वाले बयान को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती की पार्टी बीजेपी की खास दोस्त रही है। उनकी पार्टी के साथ बीजेपी ने सरकार बनाई थी। उनकी पार्टी हमेशा पाकिस्तान समर्थन रही है, इसके बावजूद बीजेपी ने उनके साथ सरकार बनाई। राउत ने कहा कि वो जो बोल रही हैं उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है।
पीडीपी और भाजपा 2015 में जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए एक साथ आए थे। जून 2018 में यह गठबंधन टूट गया। राउत ने कहा कि मुफ्ती ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का समर्थन किया था और फिर भी भाजपा ने उनके साथ सरकार बनाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अब वही महबूबा मुफ्ती कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए पाकिस्तान से बातचीत चाहती हैं। यह भाजपा का पाप है।
‘शिवसेना पीडीपी की विचारधारा का हमेशा विरोध करेगी’
शिवसेना नेता ने कहा कि भाजपा ने ऐसे लोगों के साथ सत्ता साझा कर उन्हें ताकत दी… इसलिए महबूबा मुफ्ती जो कह रही हैं, उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है। राज्यसभा सदस्य ने आगे कहा कि अब इस मुद्दे पर भाजपा का जो भी विचार हो, शिवसेना पीडीपी की विचारधारा का हमेशा विरोध करती रही है और करेगी।
महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान को लेकर क्या कहा था…
महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को भाजपा सरकार से पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत की अपनी अपील दोहराई थी। उन्होंने कहा कि जब तक कश्मीर मुद्दा अनसुलझा रहेगा, तब तक शांति नहीं आएगी। महबूबा ने लोगों से अगले विधानसभा चुनावों में गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के घटकों को वोट करने का आह्वान किया, जिससे भाजपा के सत्ता हासिल करने के प्रयास को विफल किया जा सके।