राहुल गांधी
स्वाति मालीवाल
ओम बिरला
मणिपुर
अरविंद केजरीवाल
गुवाहाटी के हॉस्टल में मृत मिला IIT का छात्र, इस साल ऐसी मौत की यह चौथी घटना
खरगे
ठंड
इसरो
अभिजीत भट्टाचार्या
गौतम गंभीर
निर्मला सीतारमण

रेसिपी : चुकंदर का जूस

अगर आपको अपने शरीर को फिट रखना चाहते हैं, तो चुकंदर का जूस पीना शुरू करें। इससे न सिर्फ बॉडी फिट रहती है बल्कि चेहरे की चमक भी बढ़ती है और बाल भी हेल्दी रहते हैं।

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

3 चुकंदर, आधा नींबू का रस, एक चुटकी काला नमक

विधि :

– चंकुदर को छीलकर अच्छे से धो लें।
– छिलने के बाद इसे बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लेंगे।
– अब मिक्सी जार में कटे हुए चुकंदर के साथ काला नमक और आधा नींबू का रस भी डाल देंगे।
– ध्यान रहें आप इसमें चीनी का उपयोग न करें क्योंकि चीनी की वजह में इसमें बहुत से पौषक तत्व नष्ट हो जाते है और हमें फायदा नहीं मिलता है।
– जूस बनाने के लिए हम इसमें 2 गिलास पानी भी डाल देंगे।
– फिर मिक्सी चलाकर इसका जूस बना लेंगे। जूस बनाने के लिए हम जूस को छान लेंगे।
– इसके लिए हम एक छलनी लेंगे और उसके नीचे एक बर्तन रख देंगे।
– जूस को छलनी के अंदर डाल देंगे, जिससे जूस नीचे रखें बर्तन में चला जाएगा और छलनी के अंदर कचरा रह जाएगा।
– अगर छलनी में कुछ ज्यादा ही प्लप रह गया है तो आप इसे चम्मच की सहायता से दबा लीजिए।
– जूस सर्व करने के लिए बिल्कुल तैयार है।
अगर आपके पास जूसर नहीं है तो आप बिना जूसर ही इस जूस को बना सकते है।
– इसके लिए आप चुकंदर को छिलने के बाद कद्दूकस कर लें।
– कद्दूकस करने के बाद इसे एक सूती कपड़े में डालकर निचोड़ लीजिए।
– चुकंदर का जूस बिल्कुल तैयार हो जाएगा। जूस निकालने के बाद इसमें नींबू और काला नमक डाल लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.