डेस्क:म्यांमार और थाईलैंड जैसे दक्षिण एशियाई देशों में बीते दिनों भूकंप से आई भारी तबाही के बाद अब मलेशिया में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग लग गई। इस आग में कम से कम 145 लोग झुलस गए हैं। अधिकारियों ने बताया है कि यह धमाका इतना जोरदार था कि आग की लपटें 20 मंजिला इमारत जितनी ऊंची पहुंच गईं। वहीं आवासीय क्षेत्र के पास खाली पड़े क्षेत्र में एक बड़ा गड्ढा बन गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने गैस पाइपलाइन फटने से तेज झटके महसूस किए और लोगों के घर भी हिलने लगे।
मामले की जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग ने बताया है कि भीषण आग लग जाने में कई घर और कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से 290 मीटर के दायरे में आने वाले घरों में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम प्रभावित लोगों से मुलाकात की है और पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार और ‘पेट्रोनास’ आग से प्रभावित हुए घरों की मरम्मत कराएंगे, हालांकि इसमें कई महीनों का समय लग सकता है।
देश की राष्ट्रीय तेल कंपनी ‘पेट्रोनास’ ने एक बयान में कहा है कि यह हादसा कुआलालंपुर के बाहर उनकी एक गैस पाइपलाइन फटने के बाद हुआ है। मलेशिया के अंग्रेजी अखबार ‘न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स डेली’ ने स्वास्थ्य मंत्री जुल्कफ्ली अहमद के हवाले से बताया है कि इस हादसे में तीन बच्चों सहित 145 लोग झुलस गए हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 67 लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है।