नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में एक बार फिर दिल दहलाने वाली आपराधिक घटना सामने आई है। 28 वर्षीय मनीष की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मनीष ने छेड़छाड़ का विरोध किया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में दो भाइयों, सलमान खान और अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों आरोपियों ने मनीष पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस हत्याकांड ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संदिग्ध पहलुओं पर भी नजर रखे हुए है।