डेस्क:आज मोदी सरकार 3.0 का दूसरा बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार सदन में बजट पेश करेंगी। इससे पहले वह छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री लोकसभा के पटल पर आम बजट रखेंगी। इसके बाद उनका बजट भाषण होगा। वह वित्त राज्य मंत्री के साथ 10 बजे ही संसद भवन पहुंच जाएंगी। जानकारों का कहना है कि सरकार कि पूरा जोर इन्फ्रास्ट्रक्चर, सामाजिक कल्याण और ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने पर रहने वाला है।
सरकार रोजगार के मोर्चे पर भी कोई ऐलान कर सकती हैं। वहीं सैलरीड क्लास को उम्मीद है कि बजट में इनकम टैक्स में छूट में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बजट में किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने का भी ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले 23 जुलाई को मोदी सरकार का बजट पेश किया गया था। आज बजट पेश होने की वजह से शनिवार को भी शेयर बाजार खुला रहेगा। आम बजट से संबंधित अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए।