स्पोर्ट्स डेस्क:भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने बुधवार को कहा कि मोहम्मद शमी की वापसी शानदार रही है लेकिन कोच का मानना है कि शमी को लेकर थोड़ा सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि वह लंबे समय बाद वापसी कर रहा है और टीम उसे बेहतर तैयारी के साथ वापसी का मौका दे रही है। टखने की चोट से उबरने के बाद मोहम्मद शमी ने एक साल के अंतराल पर प्रतिस्पर्धी मैच में वापसी करते हुए बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने कहा, ”हम निश्चित रूप से मोहम्मद शमी पर निगाह लगाये रखेंगे। लेकिन हमें समझने की जरूरत है कि वह पूरे एक साल से खेल से दूर रहा है। हमें उसका और उसके शरीर का सम्मान करना चाहिए।”
उन्होंने कहा, ”हमारे लिए यह बहुत बड़ी चीज है कि वह वापसी कर चुका है। उसके लिए वापसी में पहले ही मैच में विकेट लेना बहुत शानदार चीज है। इसलिये हम उसे अच्छा सहयोग कैसे दे सकते हैं? हम उसे टीम में वापसी का सर्वश्रेष्ठ तरीका देने के लिए अच्छा मौका कैसे दे सकते हैं। इसके लिए हमें सयंम बरतना होगा और उनके शरीर को अनुकूल होने के लिए थोड़ा समय देना होगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो।