स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 मिली हार के बाद भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। कोहली और राहुल चोटिल होने के कारण शामिल नहीं होंगे। अन्य खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाड़ी टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब टीम का ऐलान हुआ तो मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर दिया गया था वह लंबे समय बाद टीम से बाहर हुए हैं, ऐसे में क्या वह घरेलू क्रिकेट की तरफ रूख करेंगे या नहीं, इसको लेकर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पास भी कोई जवाब नहीं है।
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद टीम मैनेजमेंट को अभी तक तेज गेंदबाज को लेकर कोई अपडेट नहीं मिली है। हैदराबाद अपना अगला मैच हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलेगा। टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने कहा, “हमें अभी तक कोई अपडेट नहीं मिला है। अभी तक, हमें एचसीए से उनके बारे में कुछ भी नहीं पता चला है।”
मोहम्मद सिराज को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया है। दुबई की पिचें तेज गेंदबाजों की ज्यादा मदद नहीं करती लिहाजा भारत ने वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप की तरह चार स्पिनरों कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को चुना है।
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं और 12 फरवरी को अहमदाबाद में आखिरी मैच में ही लौटेंगे। नागपुर और कटक में पहले दो वनडे के लिये हर्षित राणा को चुना गया है। उन्होंने कहा, ”हम चाहते थे कि अर्शदीप सिंह आखिर में और मोहम्मद शमी नयी गेंद से गेंदबाजी करे। अगर सिराज नयी गेंद से गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो वह उतना प्रभावित नहीं कर पाता।”