डेस्क:मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में ककरौली में पुलिस पर पथराव करने के मामले में सपा व एआईएमआईएम के 28 नामजद व 120 अज्ञात लोगों पर पुलिस की तरफ से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।
मीरापुर उपचुनाव में ककरौली के किसान इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र के पास पुलिस पर वोट डालने का आरोप लगाकर आरोपियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। पथराव में ककरौली थाना प्रभारी राजीव शर्मा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस के खिलाफ लोगों ने साजिश रच कर वीडियो भी वायरल किया गया था।
देर शाम पुलिस पर पथराव करने के मामले में जटवाड़ा चौकी प्रभारी के प्रसाद की तरफ से सपा कार्यकर्ता शेरअली, शाहआलम दानिश, मटरू ,गुड्डू ,जब्बार शाहनवाज, सावेज, सुल्ताना तोहिदा, तंजीला एवलिन, सद्दाम औरंगज़ेब व एआइएमआइएम के कार्यकर्ता अनीश, दीनू, गुलशेर, शाहनजर, जावेद, परवेज, कय्यूम, इनाम, सलमान सद्दाम, मौसम समेत 28 लोगों के खिलाफ नामजद व 120 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास में जुट गई है।