डेस्क:मुकेश अंबानी की रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने एक रिहाइड्रेशन ड्रिंक लॉन्च किया है। इस सिंगल-सर्व ड्रिंक का नाम- रस्किक ग्लूको एनर्जी (RasKik Gluco Energy) है। इस ड्रिंक की कीमत 10 रुपये है। कंपनी ने ड्रिंक के लिए टैगलाइन- ग्लूकोज का रिचार्ज दिया है। ड्रिंक में इलेक्ट्रोलाइट्स, ग्लूकोज और असली नींबू का रस मिलाया गया है, जो हाइड्रेशन और एनर्जी की जरूरतों के लिए अफोर्डेबल और रिफ्रेशिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है। बता दें कि RasKik ग्लूको एनर्जी को जल्द ही 750 मिलीलीटर के पैक में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
RasKik ब्रांड के तहत वर्तमान में आम, सेब, मिक्स्ड फ्रूट, नारियल पानी और नींबू पानी वेरिएंट एनर्जी ड्रिंक पेश करता है। इसके अलावा अलग-अलग इलाकों के फलों की किस्मों और स्वाद के हिसाब से पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना है।
क्या कहा कंपनी के अधिकारी ने
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के मुख्य परिचालन अधिकारी केतन मोदी ने कहा- एक कंपनी के रूप में हम भारतीय परंपराओं को बखूबी समझते हैं और अपने ब्रांडों के माध्यम से भारतीय कंज्यूमर्स के बीच इसे फिर से स्थापित कर रहे हैं। RasKik ग्लूको एनर्जी ट्रेडिशनल रिहाइड्रेशन का वही फ्लेवर लेकर आई है जो हमारी माताएं हमें बचपन से देती आ रही हैं। खेल के दौरान हो या खेल के बाद या फिर गर्मी से बचने के लिए, हर मौके पर एनर्जी ड्रिंक मिलता है। RasKik ग्लूको एनर्जी सिर्फ एक पेय नहीं है। यह हाइड्रेशन से कहीं अधिक है। यह भारतीय कंज्यूमर्स के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
रिलायंस के शेयर का हाल
इस बीच, बीएसई पर रिलायंस कंज्यूमर की पैरेंट कंपनी- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर सोमवार को ₹33.15 या 2.65% की गिरावट के साथ ₹1,218.20 पर बंद हुए। बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार में हाहाकार की वजह से सेंसेक्स 1300 अंक तक टूट गया और निवेशकों को करीब 11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।