भोपाल:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश के कानून व्यवस्था की बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने अवैध नशे और हु्क्का लाउंज पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसका असर अब पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। सीएम के निर्देश के बाद प्रदेश की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अब तक में कई अवैध शराब और नशा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए है।
दरअसल पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर अलग अलग ठीकनों पर छापेमारी करते अवैध शराब के ठेकों पर हल्ला बोला। पूरे प्रदेश से लाखों की शराब जप्त की गई है। पुलिस ने नशे करने वालों को भी नहीं छोड़ा। कार्यवाई के दौरान जो मिला उस सख्ती से मामला दर्ज किया। केस दर्ज करने के अलावा भोपाल इंदौर में कई हुक्का लाउंज को सील कर दिया है। वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के कई स्थानों पर दबिश देकर ड्रग्स जब्त करने के केस दर्ज किया है।
सीएम शिवराज ने कहा है कि हुक्का लाउंज मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं चलेंगे। और जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलेगा। मध्य प्रदेश सरकार यह संकल्प लेती है कि जो लोग अवैध कारोबार करते है, उन पर चौतरफा प्रहार होगा। और अब प्रदेश में हुक्का लाउंच भी नहीं रहेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधी जयंती पर कहा था कि हम सब संकल्प लें नशा मुक्त मध्यप्रदेश बनाने का मैं जानता हूं कि संकल्प बहुत बड़ा है काम आसान नहीं है। लेकिन हम प्रयास करेंगे तो निश्चित तौर पर सफलता मिलना शुरू होगी। नशे के शिकार लोगों से घृणा नहीं करनी है, यह भी हमारे अपने हैं। इनको नशे से मुक्ति दिलाने के लिए भी सरकार प्रभावी प्रयास करेगी। हुक्का लाउंज जैसी चीज मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं चलेंगे और आवश्यकता पड़ी तो बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर दिया जायेगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश के बाद शनिवार से चलाए जा रहे प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग की कार्यवाई की जानकारी सामने आई है। समीक्षा बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट के अंतर्गत 189 प्रकरण और 200 आरोपी पर मामला दर्ज हुआ। साथ ही 334.24 मादक पदार्थ जप्त की गई है।
अवैध शराब के खिलाफ 2589 प्रकरण और 2586 आरोपियों पर कार्यवाई की गई है। 16603.5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है । सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों पर कार्यवाई करते हुए 335 प्रकरण दर्ज किए गए और 361 आरोपी पर कार्यवाई की गई। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्यवाई करते हुए 199 प्रकरण में 199 आरोपियों पर मामला दर्ज हुआ है।
वहीं सिगरेट एंड टोबेको प्रोहिबिशन एक्ट के अंतर्गत कार्यवाई करते हुए पुलिस ने पूरे प्रदेश में 163 प्रकरण दर्ज किए जिसमें 163 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स) का नशा करने वाले करीब 1672 स्थानों की चैकिंग की गई। अवैध शराब पीने/पिलाने वाले 2486 स्थानों की चैकिंग हुई। नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा अब तक 442 जागरूकता कार्यक्रम चलाएं जा चुकें हैं।
प्रदेश में नशे के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने टिप्पणी दी। उन्होंने इस मामले में सीएम की तारीफ की है और ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह जी ने नशा मुक्ति अभियान का प्रारंभ कल से कर ही दिया। जिस तरह से हुक्का बार लाउंज एवं नशे के अवैध व्यापार को ध्वस्त कर देने के लिए अधिकारियों को कड़े कदम उठाने का आदेश दिया है वह अभिनंदनीय है।