मुंबई: श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में बहुश्रुत परिषद संयोजक मुनि श्री महेंद्रकुमार जी स्वामी की बैकुण्ठी यात्रा का आयोजन शुक्रवार 7 अप्रैल 2023 को किया जाएगा जिसके अंतर्गत अनुष्ठान सुबह 8 बजे से 9 बजे तक व बैकुण्ठी यात्रा सुबह 9 बजे से स्थान : सूरी अपार्टमेंट, सुभाष रोड, विष्णु प्रसाद सोसाइटी के समीप, विलेपार्ले ईस्ट मुंबई में आयोजित होगी ।
प्रोफेसर महेंद्र मुनि का जन्म 23.11.1937 को हुआ। 20 साल की उम्र में आपने मुंबई विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के बाद उन्होंने भिक्षुणी दीक्षा दी गई । जैन विश्व भारती लाडनूं राजस्थान में प्रोफेसर रहे । जीवन जीने का विज्ञान और प्रेक्षा ध्यान आप के मुख्य श्रोत रहे । आप भौतिकी, गणित, जीव विज्ञान, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, प्राचीन इतिहास, ध्यान, आध्यात्मिकता और कई भाषाओं जैसे संस्कृत, प्राकृत, अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, राजस्थानी जैसे विविध विषयों पर महारत रखने वाले एक बहुमुखी विद्वान संत थे । आप प्रेक्षा ध्यान के अभ्यासी और प्रशिक्षक है । आपने प्रेक्षाध्यान जैसी कई पुस्तको का संपादन किया और अंतराष्ट्रीय प्रेक्षाध्यान शिवर के दौरान प्रेक्षा ध्यान 2002 में अहमदाबाद व 2003 सूरत गुजरात में स्थित है आपको आचार्य श्री तुलसी प्रेक्षा के सम्मान से नवाजा गया । अवधना, विद्या – स्मृति शक्ति के दुर्लभ प्राचीन विज्ञान के उनके प्रदर्शन – कई विश्वविद्यालयों और अंतराष्ट्रीय सम्मेलनों में उन्हें ” मानव कंप्यूटर” का विश्लेषण मिला । उनका काम ब्रम्हांड की पहेली ओर विश्व पहेलिका – (हिंदी संस्करण) आधुनिक विज्ञान और प्राचीन जैन दर्शन ब्रम्हांड विज्ञान के क्षेत्र में एक शोध हे । 6.4.2023 दोपहर 3.23 मिनिट (चैत्र शुक्ल पूनम वि सं २०८०) विले पार्ले -मुंबई को इनका देवलोक गमन हुआ।