डेस्क:आने वाले दिनों में एक और कंपनी का आईपीओ दस्तक देने को तैयार है। मुंबई की कंपनी Meir Commodities India Limited आईपीओ के लिए DRHP फाइल किया है। कंपनी शुगर, खंडसारी और शुगर से जुड़े प्रोडक्ट को घरेलू और देश के बाहर एक्सपोर्ट करती है। यह इश्यू ऑफर फार सेल और फ्रेश शेयरों पर आधारित होगा। कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 52.94 लाख शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 35.39 लाख शेयर जारी किया जा सकता है। यह शेयरों की बिक्री राहिल इरफान इकबाल शेख की तरफ से की जा सकती है। DRHP के डीटेल्स में यही सामने आई है।
कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाए पैसे का उपयोग कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी। Meir Commodities India Limited फ्रेश इश्यू के जरिए 48.75 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी।
आईपीओ का अधिकतम हिस्सा 50 प्रतिशत क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित रहेगा। नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए कम से कम 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।
Meir Commodities India Limited 15 देशों में एक्सपोर्ट करती है। इन 15 देशों में यूएई, तुर्की, सिंगापुर, यूके और अन्य यूरोपिय देशों में प्रोडक्ट भेजती है। इसके अलावा कंपनी दाल और मसाले साउथ अफ्रीका, यूएई, कनाडा और सिंगापुर से मसालें और दाल इंपोर्ट करती है।
Meir Commodities India Limited का रेवन्यू (ऑपरेशन्स) वित्त वर्ष 2024 के दौरान 910.65 करोड़ रुपये है। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 7.87 करोड़ रुपये रहा है। Smart Horizon Capital Advisors Private Limited बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)