डेस्क:मुंबई पुलिस को धमकी भरा फोन कॉल आया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि फोन करने वाला खुद को कसाब का भाई बता रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान लग रहा और पुलिस से नाराज भी था।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 1 बजे मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक मोबाइल नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने मुंबई पुलिस को गाली देना शुरू कर दिया और कहा कि वह पुलिस मुख्यालय को उड़ा देगा। उसने खुद को आतंकी कसाब का भाई बताया। आतंकी कसाब मुंबई में 26/11 हमले का दोषी है, जिसे बाद में फांसी दे दी गई थी।
युवक ने मुंबई पुलिस को फोन करते हुए कहा, “कसाब का भाई बोल रहा हूं।” इसके बाद युवक ने फोन को कट कर दिया। यह सुनते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। मोबाइल नंबर मुलुंड का पाया गया, जिसके बाद मुलुंड पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई।
इसके बाद पुलिस ने नंबर ट्रैक किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में आरोपी ने बताया कि वह कुछ परिवार की दिक्कतों की वजह से मानसिक रूप से परेशान है। इसी वजह से उसने पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन किया।