डेस्क:आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को चुनाव आयोग जाकर अपने खिलाफ लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की शिकायत की। दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल ने कहा कि उनकी सीट पर बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है। प्रवेश वर्मा पर आरोपों की बौछार करते हुए केजरीवाल ने मांग की कि प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए। ‘आप’ के मुखिया ने कहा कि कई तरह से वोटर्स को प्रभावित किया जा रहा है और यूपी-बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा- नई दिल्ली सीट पर 22 दिन में साढ़े पांच वोट कटने के लिए आ गए हैं। साढ़े पांच पर्सेंट वोट कटने के आवेदन आ गए हैं जाहिर तौर पर गड़बड़ है। चुनाव अधिकारियों ने जब सुनवाई की जिन लोगों के नाम से वोट काटने के आवेदन लगाए गए उन सभी लोगों ने कह दिया कि उन्होंने आवेदन नहीं किया है। इसका मतलब है कि बहुत बड़ा फ्रॉर्ड चल रहा है। 13 हजार नए वोट बनने के लिए आवेदन कहां से आ गए, पिछले 15 दिन में। यूपी और बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं। साढ़े 18 पर्सेंट वोट यदि इधर से उधर कर दिया जाएगा तो फिर चुनाव थोड़ी है।