डेस्क:पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा पर बनी ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। याद दिला दें, कंगना रनौत के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर खूब बवाल हुआ था। 6 सितंबर 2024 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी और 1 सितंबर के दिन सेंसर बोर्ड ने इसे सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था। ऐसे में कंगना टूट गई थीं। उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और फिर कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को 18 सितंबर तक फिल्म को लेकर ऑब्जेक्शन क्लीयर करने और सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए थे। इस पूरे बवाल के बाद कंगना की फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई, लेकिन फ्लॉप हो गई।
फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इमरजेंसी’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 18.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 23.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’?
कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट बताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘इमरजेंसी’ और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इमरजेंसी 17 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।’