उदयपुर:उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल साहू के मर्डर आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड लेने के लिए एनआईए की ओर से दायर प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद केस को जयपुर एनआईए कोर्ट (न्यायिक मजिस्ट्रट) में ट्रांसफर कर दिया गया है।
हत्या के इसी केस में एसआईटी ने दो अन्य आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया है। केस के ट्रांसफर होने के बाद अब चारों आरोपियों को जयपुर में एनआईए की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा। अब इस पूरे केस की ट्रायल जयपुर में ही होगी।
लोक अभियोजक कपिल टोड़ावत ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को उदयपुर के मोहसिन और आसिफ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। इन दोनों पर कन्हैयालाल की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है।
अदालत ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि एनआईए की ओर से चारों आरोपियों को जयपुर स्थित न्यायालय में रविवार या सोमवार को पेश किया जाएगा।