डेस्क:प्राइमरी मार्केट में आने वाले समय में और हलचल देखने को मिलेगी। सेबी ने सोमवार को निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Niva Bupa Health Insurance Ltd) और पारस हेल्थकेयर लिमिटेड को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने सेबी के पास 29 जून 2024 को आईपीओ लाने के लिए पेपर्स जमा किया था।
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का साइज क्या होगा?
कंपनी ने सेबी के पास दाखिल किए पेपर्स में 3000 करोड़ रुपये जुटाने की बात कही है। कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 800 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स 320 करोड़ रुपये और Fettle Tone LLP 1880 रुपये के शेयर बेचेंगे। बता दें, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मार्गन स्टेनले इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक और मोतीलाल ओसवाल एडवाइजर्स बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किए गए हैं।
किसके पास कितना हिस्सा?
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी बूपा ग्रुप और Fettle Tone LLP का ज्वाइंट वेंचर है। DRHP के अनुसार बूपा सिंगापुर होल्डिंग के पास निपा बूपा में 62.27 प्रतिशत और बाकि बचा 27.86 प्रतिशत हिस्सा Fettle Tone LLP के पास है। बता दें, निवा बूपा की अगर लिस्टिंग होती है। तो यह इश्योंरेंस सेक्टर की चौथी कंपनी होगी। इससे पहले स्टार हेल्थ, आईसीआईसीआई लैम्बॉर्ड और दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी है।
पारस हेल्थकेयर आईपीओ (Paras Healthcare IPO)
कंपनी आईपीओ के जरिए 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल के तहत 1.49 करोड़ शेयर जारी करने की योजना है। प्रमोटर धर्मेंद्र कुमार नागर 29.28 लाख शेयर और निवेशक Commelina 1.2 करोड़ शेयर बेचने जा रहे हैं। बता दें, धर्मेंद्र कुमार के पास 75.32 प्रतिशत और Commelina के पास 24.68 प्रतिशत है।