श्रीगंगानगर:सोने की नकली ज्वैलरी बेचकर असली ज्वैलरी खरीदने का मामला सामने आया है। मामला खुलते ही स्वर्णकारों ने ही युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने कल रात्रि को पकड़ी युवती बबीता और उसके पति के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।
दुकान पर था केवल स्टाफ
पुलिस के मुताबिक विजित मिगलानी ने दर्ज करवाए मुकदमे में बताया कि कल शाम वह पत्नी के साथ बालाजी धाम कॉलोनी में अपने नए बन रहे मकान पर गया हुआ था। पीछे शोरूम में नेहा, कंचन, नीलम और पूजा आदि स्टाफ कर्मचारी थे। इसी दौरान एक युवती शोरूम में आई। उसने सोने के पुराने झुमके देकर 6 ग्राम सोने की चेन खरीदी। नेहा ने उसे चेन दी, उस पर हॉलमार्क लगा हुआ था। पुराना जेवर बेचकर नया जेवर खरीदने के डिफरेंस के पांच सौ रुपए भी युवती को दिए गए।
चेक किया तो रह गए शॉक्ड
युवती के जाने के कुछ देर बाद झुमकों को चेक किया गया तो वह नकली निकले। इस पर स्टाफ कर्मी युवती को आसपास बाजार में ढूंढने लगे। चार दुकान छोड़कर द्वारका ज्वैलर्स से इस युवती को निकलकर रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए देखा। ढूंढने पर कुछ ही देर में यह युवती रेलवे स्टेशन परिसर में ही मिल गई। पूछने पर उसने अपना नाम बबीता निवासी अंबाला (हरियाणा) बताया। उसके पास नए खरीदे हुए सोने के जेवरात नहीं मिले। बबीता ने कहा कि गहने अपने पति को दे दिए। पुलिस पति की तलाश कर रही है।