डेस्क:नोएडा के सेक्टर 18 अट्टा मार्केट में मंगलवार को भीषण आग लग गई। कृष्णा प्लाजा नाम के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग से चीख पुकार मच गई। लोग जान बचाने को कूदने लगे। इमारत में फंसे करीब 50 लोगों को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बाल-बाल बचा लिया। कॉम्पलेक्स में कई कंपनियों के दफ्तर और शो रूम हैं।
सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में स्थित अट्टा मार्केट काफी चहल-पहल वाला इलाका है। बाजार के बीच कृष्णा प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ी के पास दोपहर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप से लिया। इमारत में चीख पुकार मच गई। ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लोग तो तेजी से बाहर निकल आए। लेकिन ऊपर की मंजिलों पर दर्जनों लोग फंस गए।
धुआं भर जाने की वजह से उनका दम घुटने लग गया। लोगों ने शीशे तोड़ डाले इससे थोड़ी राहत मिली। कुछ लोग अपनी जान बचाने को इमारत से कूद भी गए। ऊपर से कूदे तीन लोगों जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। दमकलकर्मियों ने भी शीशे तोड़े ताकि अंदर फंसे लोगों का दम ना घुटे।
फायर ब्रिगेड की सीढ़ियों की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया। मौके पर एंबुलेंस भी बुलाई गई। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग बिल्डिंग में फंसे हुए दिख रहे हैं।
आग लगने के बाद बाजार में भारी भीड़ लग गई। आसपास की इमारतों से भी लोग बाहर निकल आए। बाजार में धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। आग पर काबू पाने के बाद भी काफी देर तक कूलिंग की प्रक्रिया जारी रही। फिलहाल इमारत में आवाजाही बंद कर दी गई है।