नई दिल्ली:भारत ने कहा है कि ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (OIC) की मीटिंग में दिेए गए बयान और पास किए गए प्रस्ताव बेमतलब है। भारत ने OIC को बतौर संस्था और पाकिस्तान को बतौर इसके अगुवा के तौर पर निष्प्रभावी और बेमानी बताया है। बैठक में भारत के खिलाफ दी गई बयानबाजी और झूठ फैलाने को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ये बयान दिया। अरिंदम बागची ने कहा कि बैठक में भारत के खिलाफ मनगढ़ंत बातें की गई जो आधारहीन है। उन्होंने कहा कि बैठक में जिस तरह आधारहीन और तथ्यहीन बातों के आधार पर प्रस्ताव पारित किए गए, उससे साफ होता है कि बतौर संस्था OIC पूरी तरह निष्फल है।
बागची ने आगे कहा कि OIC की मूर्खता इसी बात से साबित होती है कि वो पाकिस्तान के सामने अल्पसंख्यकों के साथ हुए व्यवहार पर टिप्पणी कर रहे हैं। वही पाकिस्तान जो अल्पसंख्यकों और मानवाधिकारों को का लगातार उल्लंघन करता रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जो देश ऐसे संगठनों से जुड़े हैं उन्हें अपने देश की गरिमा के बारे में सोचना चाहिए।
गौरतलब है कि ओआईसी में पाकिस्तान ने भारत की ओर से गलती से चली मिसाइल का मुद्दा भी उठाया। इसपर ओआईसी के सदस्यों ने संयुक्त जांच कमेटी बनाने की पाकिस्तान की मांग का समर्थन किया। ओआईसी की बैठक में ये भी प्रस्ताव पारित किया गया कि भारत को पाकिस्तान के साथ मिलकर क्षेत्रिय सुरक्षा की दिशा में काम करना चाहिए। ओआईसी की बैठक में पाकिस्तान ने कश्मीर का भी मुद्दा उठाया था जिसपर चीन के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिया था। चीन के विदेश मंत्री के इस बयान पर सख्त एतराज जताते हुए भारत ने कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भारत का अंदरुनी मामला और किसी देश को भारत के अंदरुनी मामले पर बोलने का अधिकार नहीं है।