डेस्क:उत्तराखंड में हवाई संपर्क सैचुरेशन के तहत धामी सरकार 25 महत्वपूर्ण पर्यटन और धार्मिक स्थानों को हवाई सेवा से जोड़ने जा रही है। इस कड़ी में 27 नवंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के हवाई दर्शनों की तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस सेवा में 72 हजार रुपये प्रति यात्री किराया तय किया गया है, इसमें से 26 हजार रुपये का अनुदान प्रति यात्री सरकार वहन करेगी। लोग 46 हजार रुपये में इस सेवा का लाभ ले पाएंगे। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले इस सेवा का सफल ट्रायल कर लिया गया है।
अब कंपनी सेवा शुरू करने के लिए तैयार है। बता दें कि इससे पहले रुद्राक्ष एविएशन कंपनी देहरादून से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए अपनी सेवाएं दे रही है। यह सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से संचालित होती है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि प्रदेश में हवाई सम्पर्क सैचुरेशन के तहत पर्यटन और धार्मिक यात्रा की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ने के लिए हवाई सेवा के विस्तार पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आदि कैलाश और ओम पर्वत के हवाई दर्शन सेवा शुरू की जा रही है।
एविएशन कंपनी से करार
ओम पर्वत-आदि कैलाश हवाई दर्शन के लिए पर्यटन विभाग ने रुद्राक्ष एविएशन कंपनी से करार किया है। इसके तहत कंपनी का एमआई-17 हेलीकॉप्टर एक बार में 18 यात्रियों को दो घंटे की उड़ान में आदि कैलाश और ओम पर्वत के अलावा हिमालय शृंखला के दर्शन कराएगा। नैनीसैनी से हेलीकाप्टर उड़ेगा और दो घंटे के दर्शन के बाद वापस वहीं उतारेगा।