नई दिल्ली: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेताओं के बयान के बाद बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पूरा देश एकजुट है, तो ऐसी बयानबाजी का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को क्या हो गया है? उनके नेता ऐसी बयानबाजी करके क्या साबित करना चाहते हैं? क्या पहलगाम में आतंकियों ने हमारी माताओं और बहनों का सिंदूर नहीं उजाड़ा? ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया और पहलगाम का बदला लिया। लेकिन अब कांग्रेस भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठा रही है।”
सरकार पर भावनात्मक लाभ लेने का आरोप- पृथ्वीराज चव्हाण
महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि केंद्र सरकार इसका भावनात्मक लाभ ले रही है। वहीं, दिल्ली कांग्रेस के नेता उदित राज ने कहा कि बेहतर होता यदि ऑपरेशन सिंदूर की बजाय कोई और नाम दिया जाता। इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सुझाव दे सकती थी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार में हर चीज का नाम गांधी परिवार से जोड़ती थी, लेकिन अब सेना के शौर्य पर गलत बयानबाजी कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी जोड़ा कि जब देश एकजुट है तो कांग्रेस को अपनी अलग राय रखने की आवश्यकता नहीं है।
पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब- शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को जिस भाषा में जवाब देना चाहिए, हमारी सेना ने वही जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान अब ज्यादा दिनों तक बचने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के झंझारपुर में जो कहा था, हमारी सेना ने उसे अपनी वीरता से सिद्ध किया है। हमारे सशस्त्र बलों ने आतंकवादियों को खत्म कर दिया है और पहले भी हम पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई कर चुके हैं। पाकिस्तान को अब पीएम मोदी के नाम से डर लगता है।”
उदित राज के बयान पर शहजाद पूनावाला की प्रतिक्रिया
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उदित राज के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे भारतीय सेना का मनोबल गिराने वाला बताया। शहजाद ने कहा, “कांग्रेस कब तक वोट बैंक की राजनीति को राष्ट्रीय हितों से ऊपर रखेगी? इससे पहले चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे और सबूत मांगे थे। अजय राय ने राफेल जेट का मजाक उड़ाया था। अब कांग्रेस नेता उदित राज ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाया है और इसे धर्मनिरपेक्ष नहीं बताया है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह बयान सेना के मनोबल पर चोट करने की कोशिश है।
इस प्रकार, कांग्रेस और बीजेपी के बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक गंभीर विवाद जारी है, जिसमें दोनों पक्षों के अलग-अलग दृष्टिकोण सामने आ रहे हैं।