डेस्क:भारत और पाकिस्तान में युद्धविराम लागू है। रक्षा सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात शांतिपूर्ण रही। हाल के दिनों में पहली बार किसी भी तरह की घटना की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। उधर, आज दोनों देशों के डीजीएमओ युद्धविराम की वार्ता को लेकर बैठक करेंगे। इस बैठक से यह तय किया जाएगा कि सीजफायर को आगे बढ़ाया जाए या नहीं!
भारतीय सेना ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान के दावों की पोल खोली। सेना ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो हमारे लक्ष्य थे, वो हासिल कर लिए गए हैं। हमने पाकिस्तान की नापाक हरकत का कई गुना मुंह तोड़ जवाब दिया। सेना ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के 40 जवान और अफसर मारे गए। इसके अलावा आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक में कम से कम 100 आतंकी मारे गए, जिनमें तीन बड़े आतंकी शामिल हैं।
मारे गए इन तीन खूंखार आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी और मसूद अजहर का साला यूसुफ अजहर शामिल है। अजहर 1999 के IC-814 विमान अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता था। वह पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के प्रशिक्षण केंद्र का प्रमुख था। लश्कर-ए-तैयबा का सीनियर आतंकी अब्दुल मलिक रऊफ भी ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया। यह भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल था। उसकी मौत से लश्कर की संरचना को बड़ा झटका लगा है। तीसरे आतंकी का नाम मुदस्सर अहमद है, यह लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य है, जो आतंकियों की भर्ती और प्रशिक्षण में शामिल था। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सक्रिय था।
संबित पात्रा ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सभी लक्ष्य पूरे हुए। उधर, पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकाने, 11 एयरबेस, 100 से ज्यादा आतंकी, अपने 40 से ज्यादा जवान और आखिर में इज्जत भी खो दी।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आगे कहा कि राफेल विमानों से हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाया। ऑपरेशन सिंदूर ऐसा मिशन था, जिसे 100 साल तक याद रखा जाएगा। हमने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए। जब हमने नूर खान एयरबेस को नुकसान पहुंचाया तो पाकिस्तान हमारे हमले को रोकने की हिम्मत भी नहीं कर पाया। पहली बार विश्व में किसी देश ने किसी परमाणु संपन्न देश को उसके अंदर घुसकर तबाह किया। यह यह कार्य हमारी सेना ने कर दिखाया।
संबित पात्रा ने कहा कि दुनिया के सभी इस्लामिक देश भारत के साथ हैं। ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने सभी लक्ष्य हासिल किए। जिसमें आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना, आतंकियों को मारना शामिल था।
संबित पात्रा ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने सभी लक्ष्य हासिल किए। ऐसे 9 आतंकी ठिकाने जहां अब तक कोई नहीं जा पाया था, हमने उन्हें ध्वस्त किया। सेना ने पहलगाम का बदला लिया। बिना किसी नागरिक ठिकाने को निशाना बनाए, हमने आतंकियों पर ऐक्शन लिया।
संबित पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस ऑपरेशन ने पूरी दुनिया को दिखाया कि भारत की ताकत क्या है, हमने दिखाया कि हम कैसे दुश्मन के अंदर जाकर उन्हें बर्बाद कर सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के बाद, जिन एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, वे अब फिर से खोले जा रहे हैं। यह निर्णय दोनों देशों के बीच 10 मई को हुए युद्धविराम समझौते के बाद लिया गया है।
भाजपा नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय सेना ने अदम्य साहस और पराक्रम दिखाया, वह अद्भुत है। हमारी सेना ने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए और आतंकियों के घर इतनी तबाही मचाई, जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे।