नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन 21 मार्च को आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मारिसन वर्चुअली मीटिंग करेंगे. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी. शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह भारत के अलग अलग क्षेत्रों में 1500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा.
समाचार एजेंसी के मुताबिक शिखर सम्मेलन में भारत और ऑस्ट्रेलिया महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में एक एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे. इस समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर के बाद ऑस्ट्रेलिया से धातु, कोयला, और लिथियम की पहुंच भारत में बढ़ जाएगी. न्यूज एजेंसी के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया इस महीने के अंत तक व्यापार समझौता कर लेंगे. आपको बता दें कि ये ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों में काफी मजबूती आई है. दोनों ही देश द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और उन्हें विस्तार देने पर तेजी से काम कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इस शिखर सम्मेलन में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों देश क्षेत्रीय हित के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत कर सकते हैं.