डेस्क:दिल्ली मुस्लिम बहुल सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने एक और उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने ताहिर हुसैन के बाद दिल्ली दंगे से जुड़े केस में जेल में बंद एक और आरोपी को अपना उम्मीदवार बनाया है। एआईएमआईएम ने शफाउर रहमान खान को ओखला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। शफाउर की उम्मीदवारी से ‘आप’ के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शफाउर रहमान खान दिल्ली दंगों के आरोपी हैं और इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं। खान पर यूएपीए का केस दर्ज है। शफाउर रहमान खान ने सीएए/एनआरसी को लेकर हुए प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई थी। सीएए विरोधी प्रदर्शन के बाद दिल्ली में दंगे भड़क उठे थे और इसमें कई लोग मारे गए थे। कांग्रेस और भाजपा ने अभी ओखला से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। लेकिन शफाउर रहमान खान की उम्मीदवारी से अमानतुल्लाह खान के लिए चुनौती बढ़ सकती है। रहमान यदि मुस्लिम वोट बैंक में बंटवारा करते हैं तो ‘आप’ को नुकसान उठाना पड़ सकता है। 2013 से ‘आप’ को मुस्लिम समुदाय के अधिकतर वोटर्स का साथ मिलता रहा है।
इसी दंगे के एक आरोपी ताहिर हुसैन को पहले ही एआईएमआईएम मुस्तफाबाद से टिकट दे चुकी है। ताहिर हुसैन दंगों के दौरान ‘आप’ के पार्षद थे। बाद में पार्टी ने ताहिर को निकाल दिया था। ओवैसी की पार्टी करीब 10 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है। ताहिर हुसैन, शफाउर रहमान खान के अलावा एआईएमआईएम दिल्ली दंगों के एक अन्य आरोपी शाहरुख पठान को भी टिकट दे सकती है। पिछले दिनों एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने पठान के घर जाकर उसकी मां से मुलाकात की थी। शाहरुख पठान की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी जिसमें वह पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानते हुए दिखा था।