लाहौर: पाकिस्तान सरकार ने देश में स्थित मंदिरों और गुरुद्वारों के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 1 अरब पाकिस्तानी रुपये की लागत से ‘मास्टर प्लान’ तैयार किया है।
शनिवार को इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के अध्यक्ष सैयद अत्ताउर रहमान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। रहमान ने कहा, “मास्टर प्लान के तहत मंदिरों और गुरुद्वारों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और विकास कार्यों के लिए 1 अरब रुपये का बजट तय किया गया है।”
उन्होंने यह भी बताया कि ETPB को इस वर्ष 1 अरब रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।
बैठक में देशभर के हिंदू और सिख समुदाय के प्रतिनिधियों सहित सरकारी और गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित थे।
ETPB के सचिव फरीद इकबाल ने कहा कि विकास योजनाओं में संशोधन के बाद ट्रस्ट की संपत्तियों को अब विकास कार्यों के लिए उपयोग किया जाएगा, जिससे विभाग की आय में कई गुना वृद्धि होगी।
साथ ही, मंदिरों और गुरुद्वारों के नवीनीकरण और विकास कार्यों के लिए एक परियोजना निदेशक नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया। इसमें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट, करतारपुर कॉरिडोर के संचालन कार्य भी शामिल होंगे।