मुंबई: नागपाड़ा इलाके में एक पानी की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से पांच सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। घटना आज दोपहर डेढ़ बजे हुई। पांचों कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह हादसा नागपाड़ा के डिमटिमकर रोड पर स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग नामक निर्माणाधीन संपत्ति में हुआ। यह स्थान गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास मिंट रोड पर स्थित है। घटना दोपहर 1:30 बजे के करीब घटी।
मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी मजदूरों को बचाकर पास के सर जे.जे. अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) और मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है।