रिलेशनशिप में लड़ाई-झगड़ा होना नॉर्मल बात है। जब दो लोग साथ रहते हैं, तो उनके बीच किसी न किसी बात पर असहमति होना भी आम बात है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ये लड़ाई-झगड़े के चक्कर में आप दोनों के मन मेंं एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान कम हो जाएगा। आप इन बहसों को एक सबक के तौर पर याद रख सकते हैं। आप लड़ाई को सुलझाने के लिए चाहे कोई भी तरीका अपनाएं लेकिन कभी भी अपने बीच के झगड़े को सुलझाने के लिए कुछ ऐसा न करें, जिससे कि आपका रिश्ता अच्छा बनने की बजाय और बिगड़ जाए। आइए, जानते हैं किन चीजों को करने से आपको बचना चाहिए।
किसी तीसरे की मदद न लें
आप कभी भी किसी तीसरे की मदद न लें। इससे आप दोनों के बीच की सीक्रेट बातें किसी तीसरे तक पहुंच जाएगी, जो आपके रिलेशनशिप के लिए ठीक नहीं है। आजकल आप आसानी से किसी पर भरोसा नहीं कर सकते हैं।
फोन पर बुराई न करें
आपको कभी भी अपने पार्टनर की बुराई किसी फ्रेंड या फैमिली मेम्बर से फोन पर नहीं करनी चाहिए। कभी-कभी आधी-अधूरी बातें रिलेशनशिप को खराब करने के लिए काफी होती हैं।
साइलेंट ट्रीटमेंट
लड़ाई में चुप रहना या फिर गुस्से को कंट्रोल करना अच्छा कदम हो सकता है लेकिन पार्टनर को साइलेंट ट्रीटमेंट न दें। चुप रहकर बातचीत बंद करने से आप दोनों के बीच की प्रॉब्लम और ज्यादा बढ़ सकती है।
घर छोड़कर न जाएं
कभी-कभी पास रहने भर से प्रॉब्लम सुलझ जाती है। आप में से अगर कोई घर छोड़कर जाएगा, तो इससे बात सुलझने की जगह और भी ज्यादा उलझ सकती है। ऐसे में कोशिश करें कि पार्टनर के साथ रहते हुए बात करने की कोशिश करें।