डेस्क:मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ से जुड़ा अपडेट आया है। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ‘पाताल लोक 2’ से जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक रिवील किया था। वहीं अब उन्होंने सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान किया है। इस क्राइम ड्रामा सीरीज में जयदीप अहलावत के अलावा इश्वाक सिंह और गुल पनाग भी मेन रोल में हैं।
कब रिलीज होगी सीरीज?
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पाताल लोक सीजन 2’ अगले साल 17 जनवरी से स्ट्रीम होगी। इसका प्रीमियर देश के 240 से ज्यादा देशों में होगा। इस क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब वह इंतजार खत्म होने जा रहा है।
कुछ ऐसी होगी ‘पाताल लोक 2’ की कहानी
कुछ दिन पहले मेकर्स ने ‘पाताल लोक 2’ का टीजर रिलीज किया था। सामने आए टीजर में खून से लथपथ जयदीप, गुंडो से लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे थे। एक शॉट में उनकी कलाई पर तारीख XV.XII.XCVII यानी दिसंबर 15, 1997 लिखा दिखा जिसने लोगों का दिमाग हिलाकर रख दिया। पिछले सीजन की ही तरह दूसरे सीजन की भी कहानी हाथीराम और इमरान अंसारी के आसपास ही बुनी जाएगी। हालांकि, इस बार सीरीज में तिलोत्तमा शोम और अनुराग अरोड़ा जैसे नए कलाकार नजर आएंगे।