नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बाद शनिवार को दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि यह समझौता उनकी मध्यस्थता से संभव हुआ है। हालांकि, भारत ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया।
भारतीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सीजफायर की पहल पाकिस्तान की ओर से की गई थी और इस संबंध में पाकिस्तान ने भारत से संपर्क साधा था। अब समाचार एजेंसी एएनआई ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच एक अहम बातचीत हुई, जिसमें पीएम मोदी ने भारत का रुख साफ शब्दों में रखा और किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को अस्वीकार कर दिया।
इस समाचार से जुड़े सभी ताज़ा घटनाक्रमों पर हमारी लगातार नजर बनी हुई है। पाठकों को हर पल की सटीक और विश्वसनीय जानकारी देने के लिए हम लगातार इस समाचार को अपडेट कर रहे हैं। देश-दुनिया की ताजा और ब्रेकिंग खबरों के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।