देहरादून:पीएम नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में केदारनाथ सफाई को लेकर चिंता जताए जाने के बाद केंद्रीश शहरी विकास मंत्रालय की टीम दो दिवसीय दौरे पर केदारनाथ आ रही है। टीम धाम में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ ही यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार करेगी।
केंद्र सरकार अमरनाथ, पुरी के साथ ही केदारनाथ धाम की सफाई व्यवस्था पर खास जोर दे रही है। इसी क्रम में केदारनाथ धाम सहित यात्रा मार्ग पर सफाई का जायजा लेने केंद्र ने तीन सदस्यीय टीम बनाई है। उक्त टीम आठ और नौ जून को उत्तराखंड शहरी विकास विभाग की टीम के साथ केदानाथ यात्रा मार्ग सहित धाम में पहुंचकर मौजूदा सफाई व्यवस्था और इसमें सुधार के लिए रणनीति तैयार करेगी।
मौजूदा वक्त में केदारनाथ में प्लास्टिक कूड़ा जमा कर नीचे गुप्तकाशी लाया जा रहा है। जबकि गीला कूड़ा वहीं पर कम्पोस्ट किया जा रहा है। लेकिन यात्रा मार्ग पर यह काम ठीक तरीके से नहीं हो पा रहा है। दूसरी तरफ मार्ग पर शौचालय की व्यवस्था भी बहुत अच्छी नहीं है। केंद्र सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक को गौरीकुंड सहित अन्य बेस कैम्प पर ही रोकने पर जोर दे रही है।
निदेशक शहरी विकास ललित मोहन रयाल के मुताबिक धाम में तीन पालियों में सफाई कराई जा रही है। लेकिन भारी भीड़ से फिर भी कुछ कमियां रह जाती है, केंद्रीय टीम के दिशा निर्देश पर काम किया जाएगा।